Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. एक्ट्रेस युक्ति अपने अपकमिंग शो ‘कह दूं तुम्हें’ को लेकर हैं सुपर एक्साटइेड, पहली बार कर रही हैं थ्रिलर ड्रामा

एक्ट्रेस युक्ति अपने अपकमिंग शो ‘कह दूं तुम्हें’ को लेकर हैं सुपर एक्साटइेड, पहली बार कर रही हैं थ्रिलर ड्रामा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

स्टारप्लस अपने दर्शकों के लिए पहले कभी नहीं देखी गई दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री और लव स्टोरी, ‘कह दूं तुम्हें’ लेकर आया है। ये शो पंचगनी में सेट है। इस शो में युक्ति कपूर और मुदित नैय्यर, कीर्ति और विक्रांत की मुख्य भूमिकाओं में हैं। शो ‘कह दूं तुम्हें’ अपने दिलचस्प और मनोरंजक प्लॉट से दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते सलमान खान ने सिकंदर की रिलीज को बढ़ाया आगे

मैं एक थ्रिलर शैली के मर्डर मिस्ट्री शो का हिस्सा बनूंगी

इस शो के साथ युक्ति कपूर पहली बार किसी थ्रिलर जॉनर शो में नजर आएंगी। ऐसे में शो के लिए अपना उत्साह साझा करते हुए उन्होंने कहा, “मैं ‘कह दूं तुम्हें’ का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह पहली बार है कि मैं एक थ्रिलर शैली के मर्डर मिस्ट्री शो का हिस्सा बनूंगी।

4 सितंबर से सोमवार से रविवार रात 11 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित

कीर्ति के किरदार में अलग-अलग परतें और अलग-अलग भावनाएं हैं, जिन्हें स्क्रीन्स पर उतारना एक दिलचस्प हिस्सा होगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें प्यार और सराहना देंगे।”‘कह दूं तुम्हें’ 4 सितंबर से सोमवार से रविवार रात 11 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला है। इसका निर्माण वज्र प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।

पढ़ें :- Punjab Bus Incident : प्राइवेट कंपनी की बस नाले में गिरी, आठ की मौत और कई घायल, मची चीख-पुकार
Advertisement