Lucknow breaking: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एडिशनल एसपी स्वेता श्रीवास्तव (Additional SP Sweta Srivastava) के पुत्र की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एडिशनल एसपी का बेटा सुबह घर से स्केटिंग करने के लिए निकला था।
पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
आनन फानन में घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया
घर वापस लौटते समय गोमतीनगर विस्तार के जेनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार ड्राईवर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद आनन फानन में घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस कार ड्राईवर की तलाश कर रही है।
नैमिश एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का इकलौता बेटा था
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दस साल का नैमिश एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का इकलौता बेटा था। वह मंगलवार को तड़के सुबह कोच के साथ स्केटिंग सीखने के लिए निकला। लौटते समय एक सफेद रंग की कार ने उसे जनेश्वर मिश्र पार्क के पास रौंद दिया।
पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार
कार ड्राईवर फरार
घायल हालत में नैमिश को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस कार ड्राईवर की तलाश कर रही है, जिसने नैमिश को टक्कर मार कर फरार हो गया।