राजगढ़ः फिल्म आदिपुरुष (Adipurush Movie) को लेकर चल रहे विवाद में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की भी एंट्री हो गई है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बागेश्वर महाराज (Bageshwar Maharaj) ने कहा कि उन्होंने पूरी फिल्म नहीं देखी है। जितनी देखी है, उससे यही लगता है कि फिल्म बनाने वालों को बजरंग बली (Bajrang Bali) सद्बुद्धि दें।
पढ़ें :- बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का संभल की घटना पर विवादित बयान; बोले- 20 फीसदी हैं तो पत्थरबाजी, 50 हुए तो बेटियां उठा ले जाएंगे
धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने आगे कहा कि बजरंग बली वाकपटु हैं, लेकिन कटु नहीं। वे बुद्धिमान और सौम्य हैं। फिल्म के बचाव में ऐसे तर्क ना दिए जाएं जिससे समाज में गलत संदेश जाए। फिल्में समाज का आईना होती हैं। वे कुछ कहेंगे तो लोग विवाद खड़ा करने का आरोप लगाएंगे, लेकिन फिल्म बनाने वालों को हनुमान जी सद्बुद्धि दें। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी फिल्में बनाई जाएं जिससे हमारे संस्कार और सनातन का संरक्षण हो।
फिल्म आदिपुरुष (Adipurush Movie) में एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान ने भी काम किया है। तमाम विवादों के बावजूद रिलीज के बाद करीब 10 दिनों में ही फिल्म पूरी दुनिया में 450 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।