Adipurush Ka Jalwa: आदिपुरुष की शुरुआत हो चुकी है। सिनेमाघरों में भीड़ देखी जा रही है. करीब दो महीने बाद कोई बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है। वह भी रामायण जैसी बेहतरीन कहानी के बैकग्राउंड में फिल्म की ओपनिंग के साथ ही लोगों में जबरदस्त हाइप थी. तदनुसार, ट्रेलर और गीतों ने उम्मीदों की एक श्रृंखला बनाई है।
पढ़ें :- Saif Ali Khan ने महाभारत को लेकर की खुलकर बात, कहा- थोड़ा आत्म-संयम...
इस फिल्म की टीम ने सभी थियेटरों में जहां आदिपुरुष को दिखाया गया है वहां हनुमान के लिए एक सीट आरक्षित कर दी है। उन्होंने इस विश्वास में एक सीट बिना बिके छोड़ने का फैसला किया कि हनुमान आएंगे और फिल्म देखेंगे। हाल ही में एक थियेटर में एक बंदर आया, जहां आदिपुरुष का प्रदर्शन हो रहा था।
Fans chant 'Hanuman' after a monkey enters theatre during #Adipurush screening.#India #AdipurushReview #Trending #Viral #JaiShriRam #hanumanseat pic.twitter.com/CZn8JePRrP
— Backchod Indian (@IndianBackchod) June 16, 2023
पढ़ें :- टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभाष संग कर चुकी थी काम
वह कुछ देर स्क्रीन पर देखती रही। उस थिएटर में दर्शक जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे जैसे हनुमान फिल्म देख रहे हों। फिलहाल उस बंदर का फिल्म देखते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। फिल्म का निर्देशन ओ राउत ने किया है, जो महाकाव्य रामायण पर आधारित है।
जहां प्रभास ने राम की भूमिका निभाई, वहीं कृतिसन को सीता के रूप में देखा जाएगा। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान लंका के शासक रावणासुर की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण रेट्रो फाइल्स और टी सीरीज कंपनियों ने संयुक्त रूप से किया है।