Advertisements Guidelines : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government)ने सट्टेबाजी (Betting)से जुड़े एप या वेबसाइट के विज्ञापनों को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। केंद्र ने नई न्यूज वेबसाइट्स, ओटीटी प्लेटफॉर्मों (OTT Platforms)और निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों से कहा है कि वे सट्टेबाजी (Betting) से जुड़ विज्ञापन न दिखाएं।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
बता दें कि इससे पहले इसी साल जून में केंद्र सरकार ने बच्चों को निशाना बनाने वाले भ्रामक विज्ञापनों को नियंत्रित करने के लिए भी विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए थे। इसके तहत अब चर्चित सितारों को भी विज्ञापन के प्रति जवाबदेही तय करने की बात कही थी। इसके साथ ही सरोगेट विज्ञापनों पर पाबंदी लगा दी गई थी। बिना सत्यता साबित किए विज्ञापनों पर भी रोक लगा दी गई थी। इसका मकसद भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगाना है।