Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan Crisis:यूक्रेन ने अफगानिस्तान में अपने विमान अपहरण की बात नकारी

Afghanistan Crisis:यूक्रेन ने अफगानिस्तान में अपने विमान अपहरण की बात नकारी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां खौफ का माहौल है।अफगानिस्तान से देश छोड़ कर बाहर जाने के लिए काबुल हवाई अडडे पर कई हजार की भीड़ जमा है। अफरा तफरी के इस माहौल में वहां हर पल कुछ नया घटित हो रहा है। खबरों के अनुसार,यूक्रेन ने अफगानिस्तान में अपने एक विमान का अपहरण किए जाने की बात को खारिज कर दिया है। राजधानी कीव से सरकार के लोगों ने कहा है कि अफगानिस्तान में अपने लोगों को लेने गए प्लेन का ना तो अपहऱण हुआ है और ना ही उसे ईरान ले जाया गया है। दरअसल यूक्रेन के उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने पहले कहा था कि काबुल में अज्ञात बंदूकधारियों ने उनके एक विमान को हाइजैक कर लिया और उसे ईरान ले गए।

पढ़ें :- 10, 20, 50 रुपये के नोटों की कमी हो गयी है... RBI को छपायी शुरू करने का दें निर्देश, कांग्रेस सांसद ने वित्तमंत्री को लिखा पत्र

इसके पहले यूक्रेन के उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने कहा था कि उनके देश का एक विमान रविवार को काबुल पहुंचा था। इस विमान को अफगानिस्तान में फंसे यूक्रेन के लोगों को लेकर वापस आना था लेकिन कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने विमान को हाइजैक कर लिया और उसे ईरान ले गए। उन्होंने कहा कि ये कौन लोग थे, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन हाईजैक करने वाले हथियारों से लैस थे। विमान के अपहरण के चलते हमारी एयरलिफ्ट की कोशिश कामयाब नहीं हो पाई क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच पाए। अब यूक्रेन ने इससे इनकार कर दिया है।

Advertisement