Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता

By Abhimanyu 
Updated Date

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। यह 15 दिनों के भीतर चौथी बार है जब अफगानिस्तान में भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप लगभग देर रात 1:10 बजे आया और 150 किलोमीटर की गहराई पर था। इस भूकंप की भूकंप की तीव्रता 4.3 बताई जा रही है।

पढ़ें :- गृह मंत्रालय ने 14 शरणार्थियों को CAA के तहत 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र दिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान (Afghanistan ) में देर रात 1:10 बजे आए भूकंप में किसी तरह के नुकसान या हताहत की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था। 13 अक्टूबर को अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत (Herat Province) में आए भूकंप में 11 अक्टूबर को 6.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया था। जिसमें 4,000 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों आवासीय घर नष्ट हो गए।

Advertisement