Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan News: तालिबान के लिए पाकिस्तान का फिर उमड़ा प्रेम, कहा-अमेरिका मान्यता नहीं देता तो स्थिति बदतर हो जाएगी

Afghanistan News: तालिबान के लिए पाकिस्तान का फिर उमड़ा प्रेम, कहा-अमेरिका मान्यता नहीं देता तो स्थिति बदतर हो जाएगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Afghanistan News: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी (Taliban) हुकूमत को अभी तक मान्यता नहीं मिली है। तालिबानी (Taliban) हुकूमत को मान्यता मिलने में हो रही देरी पर पाकिस्तान (Pakistan) को ज्यादा ही परेशानी हो रही है। शुरू से ही पाकिस्तान तालिबान को सपोर्ट कर रहा है। इस बीच पाकिस्तान का इसको लेकर एक बयान आया है, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) ने कहा कि अगर तालिबान को मा​न्यता नहीं मिली तो स्थिति बदतर हो जाएगी।

पढ़ें :- प्रत्यक्षदर्शी की आंखों-देखी, नर्स ने जलाई माचिस और वार्ड में भभकी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था फायर एक्सटिंग्विशर

पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) ने कहा कि अगर अमेरिका (America) तालिबान के साथ बातचीत नहीं करता है और उसकी मान्यता पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाता है तो इससे क्षेत्र में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि, अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद वहां पर तालिबान ने अपने सरकार का गठन भी कर लिया है।

हालांकि, इसके बाद भी उसे कई तरह की समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान लगातार तालिबान का सपोर्ट कर रहा है। इसके साथ ही उसकी मान्यता के लिए भी पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) की तरफ से बयानबाजी की जा रही है।

Advertisement