Afghanistan: अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से वहां पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। इस बीच तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोगों को देश छोड़ने पर रोक लगाने की तैयारी कर ली है। तालिबान (Taliban) का कहना है कि काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर जा रहे रहे अफगान के लोगों को रोका जाएगा।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (zabiullah mujahid) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़कें ब्लॉक कर दी हैं। अफगानिस्तान (Afghanistan) के नागरिक अब एयरपोर्ट तक नहीं जा सकेंगे। लिहाजा, सिर्फ विदेशी नागरिक ही सड़क से एयरपोर्ट तक जा सकेंगे। तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता ने कहा कि अफगान के जो भी लोग बीते दिनों से काबुल एयरपोर्ट पर जुटे हुए हैं उन्हें वापस लौट आना चाहिए।
उनकी तरफ से कहा गया कि तालिबान (Taliban) की तरफ से कोई सजा नहीं दी जाएगी। बता दें कि तालिबान (Taliban) ने अमेरिकी सेना को काबुल से निकलने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया है। इसके चलते काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए जुटने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।