Afghanistan : अफगानिस्तान में तालिबान ने दाढ़ी और पहनावे को लेकर नया फरमान जारी किया है। नये फरमान के मुताबिक बिना दाढ़ी वाले सरकारी कर्मचारियों को कार्यालयों में प्रवेश पर रोक लगा दिया है। तालिबान का ये भी निर्देश है कि जो कर्मचारी स्थानीय ढीला-ढाला कुर्ता-पजामा पहनकर ऑफिस नहीं आ रहे, उन्हें ऑफिस में प्रवेश से रोका जाए। खबरों के अनुसार के अनुसार अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के पुण्य और रोकथाम मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्रालय के स्टाफ सदस्यों को गेट पर रोक दिया। क्योंकि उनके चेहरे पर दाढ़ी नहीं थी।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
तालिबान समर्थक लोगों ने भी इस फैसले की निंदा की है। क्योंकि इस्लाम ने कभी भी लोगों को दाढ़ी बढ़ाने के लिए मजबूर नहीं किया है। तालिबान ने अफगानिस्तान में हेयरड्रेसर को दाढ़ी बनाने या ट्रिम करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।