काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) राज चल रहा है। इस अराजकता के बीच देश की पॉपुलर पॉप स्टार अर्याना सईद (Afghanistan’s pop star Aryana Sayeed) ने अपने वतन अफगानिस्तान (Afghanistan) को छोड़ दिया है। अर्याना सईद फ्लाइट पकड़कर अमेरिकी फ्लाइट (American Flight) की मदद से दूसरे देश चली आई हैं। इसके बाद अर्याना सईद ने एक समाचार एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में भारत को सच्चा दोस्त बताया है। तो वहीं, पाकिस्तान (Pakistan) पर कई बड़े आरोप लगाए हैं।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
अर्याना सईद ने कहा कि अब मैं अपने देश अफगानिस्तान (Afghanistan) के से बाहर हूं, लेकिन मैं अपने देश के आवाजहीनों की आवाज बनने की पूरी कोशिश करूंगी। मैं वहां की हर बात, लोगों की परेशानियों को दुनिया के सामने लाने की कोशिश करूंगी। उन्होंने कहा कि अभी मेरे देश को मदद की जरूरत है।
अर्याना सईद ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) ही वो देश है, जो लगातार आतंकियों को बढ़ावा दे रहा है। उन्हें पालता-पोषता है और दूसरे देशों को अस्थिर करने के लिए उन आतंकियों को भेजता है। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए पाकिस्तान (Pakistan) को जिम्मेदार मानती हूं। पिछले कई सालों से हमने वीडियो देखे हैं। सबूत देखे हैं कि पाकिस्तान लगातार आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) को मजबूत कर रहा है।
अफगान पॉप स्टार (Afghanistan’s pop star) ने कहा कि जब भी हमारी सरकार किसी तालिबानी आतंकवादी (Taliban terrorists) को गिरफ्तार करती थी। फिर उसका पता लगाया जाता था कि वो कौन है, कहां का रहने वाला है। तो वह पाकिस्तानी निकलता था। इसीलिए ये सामान्य सी बात है कि मैं पाकिस्तान को आरोपी ठहराऊंगी और अब मैं इस बात की उम्मीद कर रही हूं कि अब पाकिस्तान अफगानिस्तान (Afghanistan) के अंदरूनी मामलों और अंजरूनी राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करेगा।