KBC completes 1000 episode: टीवी का सबसे फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति (Who wants to be a millionaire) आज अपना 1000 वां एपीसोड पूरा करने जा रहा है, दरअसल इस दिन का सोनी टीवी को भी बेसब्री से इंतजार था। आपको बता दें, आज शो में विशेष मेहमान बनकर आ रही हैं शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की साहबजादी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta bachchan Nanda) और नवासी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda)।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
इतना ही नहीं शो का प्रोमो पहले ही रिलीज कर दिया गया है। शो में विशेष मेहमान के रूप में वीडियो कॉल के जरिए जुड़ेंगी अमिताभ बच्चन की धर्म पत्नी और मशहूर अभिनेत्री-नेता जया बच्चन, शो का प्रोमो आउट हो गया है, जिसने शो के प्रति लोगों की दिलचस्पी को और भी बढ़ा दिया है।
प्रोमो में सबसे पहले अमिताभ अपने दोनों बच्चों को हॉट सीट पर बैठाते हैं और फिर बताते हैं कि केबीसी को आप जब भी घर में देखते हैं तो अक्सर आप पूछते रहते हैं ना कि इसका क्या होगा? ये सही जवाब है कि नहीं है? इसलिए मैंने आप दोनों आज यहां बुलाया है।फिर श्वेता कहती हैं कि हमारे घर के सबसे महत्वपूर्ण मेंबर हमें ज्वाइन करेंगे और इसके बाद जया बच्चन ऑन लाइन प्रकट होती हैं। जिस पर अमिताभ उन्हें देखते ही बोलते हैं कि ‘जया आपका बहुत-बहुत स्वागत है।’
यहां देखें वीडियो
इसके बाद नव्या अपने नानू अमिताभ से कहती हैं कि ‘मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ‘आप सूट में काफी अच्छे लग रहे हैं। घर में तो आपको गाउन में ही देखते हैं।’ जिसे सुनने के बाद अमिताभ हंसने लगते हैं। फिर श्वेता बताती हैं कि ‘दरअसल हम सब जब एक साथ घर में बैठकर केबीसी देखते हैं तो आपके कपड़े, आपकी स्टाइल पर बहुत बातें होती हैं। सबसे ज्यादा कमेंट मम्मा यानी जया बच्चन करती हैं। फिर नव्या बोलती हैं कि नानी को कुछ कलर्स हैं, जो आप पर अच्छे नहीं लगते हैं।’
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
जिस पर अमिताभ पूछते हैं कि हमारा वाला violet हम पर अच्छा नहीं लगता है? इस पर जया कहती हैं कि ‘हां, आप पर नहीं अच्छा लगता है।’ जिस पर अमिताभ बच्चन बड़े ही फनी अंदाज में बोलते हैं कि ‘ जाओ हम आपसे बात नहीं करेंगे’ , जिस पर जया हंसते हुए कहती हैं कि ‘ अच्छी बात है’ ।