Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. 5 महीने बाद Georgia Andriani लौटी घर, डॉगी हूगो का टूटा सब्र KISS VIDEO हो रहा तेजी से वायरल

5 महीने बाद Georgia Andriani लौटी घर, डॉगी हूगो का टूटा सब्र KISS VIDEO हो रहा तेजी से वायरल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड एक्‍ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपना एक अजीब-ओ-गरीब वीडियो शेयर क‍िया है। इस वीडियो में लंबी छुट्टी के बाद घर लौटी जॉर्जिया पर उनके ही पैट डॉग ने हमला कर द‍िया है। हालांकि इस हमले में जॉर्जिया नहीं हुई हैं, बल्कि जोर-जोर से हंसते हुए नजर आ रही हैं। लगभग 5 महीने बाद मुंबई लौटी जॉर्जिया का उनके इस कुत्ते ने कुछ इस अंदाज में स्वागत क‍िया है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

दरअसल जॉर्जिया एंड्रियानी पिछले साल दिसंबर महीने में अपने कुछ प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दुबई गयी हुई थीं जहां से उनके कुछ डांस वीडियो और पिक्चर खूब वायरल हुए थे। दुबई में अपनी शूटिंग खत्‍म करने के बाद जॉर्जिया इंडिया आने के बजाए सीधे अपने देश इटली गयी थीं। जॉर्जिया लॉकडाउन के बाद पहेली बार अपने फैमली से मिली जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

अपनी शूटिंग और फैमली से म‍िलने के बाद जॉर्जिया पूरे 5 महीने बाद मुंबई लौटी हैं। कोरोना के बढ़ते मामले और सभी की सुरक्षा को देखते हुए घर जाने से पहले एक्‍ट्रेस ने एयरपोर्ट से सीधा खुद को इंस्‍टिट्यूशनल क्‍वारंटीन कर लिया था। जब उनका ये क्‍वारंटीन टाइम खत्‍म हुआ तो वो अपने घर गयी और घर जाते ही जो उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा था उन पर टूट पड़ा।

ये कोई और नहीं बल्कि जॉर्जिया एंड्रियानी का डॉगी हूगो खानड्रियानी है। वीडियो से साफ है कि इतने समय बाद हूगो जॉर्जिया को देख कर काफी एक्‍साइटेड हो गया और एक्‍ट्रेस को खूब प्‍यार कर रहा है. बॉलीवुड के कई स‍ितारे अपने पेट्स को खूब प्‍यार करते हुए नजर आते हैं।

Advertisement