Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लंबे इंतज़ार के बाद कजरी को मिली पक्की सड़क, विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया लोकार्पण

लंबे इंतज़ार के बाद कजरी को मिली पक्की सड़क, विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया लोकार्पण

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा कजरी में विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। सड़क निर्माण से प्रसन्न ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

काफी समय से दुर्गेश कुमार के मकान से हरिराम के मकान तक का मार्ग जर्जर अवस्था में था, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी असुविधा होती थी। क्षेत्रवासियों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए विधायक ने अपने निधि से सड़क निर्माण की स्वीकृति दी, जिसके पूरा होने पर लोगों को बड़ी राहत मिली है।

लोकार्पण के मौके पर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और जनता की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

सड़क निर्माण से खुश ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें आवागमन में सुविधा होगी और बरसात के मौसम में होने वाली दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी। विधायक की इस पहल से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिल रही है।

रिपोर्ट -विजय चौरसिया

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
Advertisement