Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Akshay Kumar के बाद Ajay Devgn करेंगे Bear Grylls के साथ जंगलों का रोमांचक सफर

Akshay Kumar के बाद Ajay Devgn करेंगे Bear Grylls के साथ जंगलों का रोमांचक सफर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) रोमांच और एक्शन से भरपूर कारनामों के साथ डरावने हालात में जिंदा रहने की कला के लिए मशहूर है। उनके शो ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ (‘Into the Wild with Bear Grylls’) के हर एपिसोड के लिए दर्शक उत्साहित रहते हैं। इस शो में कई मशहूर सेलिब्रिटी बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ बिना कुछ सुविधाओं के साथ जंगल में सरवाइव करते नजर आ चुके हैं।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

आपको बता दें, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikanth) भी इस शो में नजर आ चुके हैं। अब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) भी ब्रेयर ग्रिल्स के साथ जंगल की रोमांचक यात्रा करते नजर आने वाले है।

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम

खबरों के अनुसार अजय देवगन इस शो की शूटिंग मालदीव में करेंगे। वह रविवार को मालदीव रवाना हो चुके हैं। अक्षय कुमार और रजनीकांत के बाद अजय देवगन बॉलीवुड के तीसरे ऐसे एक्टर हैं जो बेयर ग्रिल्स के शो में नजर आने वाले हैं।

Advertisement