नई दिल्ली: बॉलीवुड दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते मुंबई के खार इलाके स्थित पीडी हिंदुजा अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं अब दूसरी तरफ एक्टर नसीरुद्दीन शाह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'
नसीरुद्दीन को निमोनिया हुआ है और उनके फेफड़ों में पैच भी पाया गया है। नसीरुद्दीन का पूरा परिवार उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं। एक्टर के मैनेजर ने उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया की वह पहले से बेहतर हैं।
मैनेजर ने कहा कि वे 2 दिनों से अस्पताल में हैं। यहां वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें निमोनिया की शिकायत पर यहां लाया गया था। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर है और सुधार हो रहा है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 70 वर्षीय नसीरुद्दीन शाह को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी अस्पताल में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार भी भर्ती हैं।