Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. दिलजीत दोसांझ के बाद कॉग्रेस नेता पर भड़की कंगना रनौत, कहा- जो मुझपर हंसते थे अब रो रहे हैं

दिलजीत दोसांझ के बाद कॉग्रेस नेता पर भड़की कंगना रनौत, कहा- जो मुझपर हंसते थे अब रो रहे हैं

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अपने बयानो और बेबाक पैन के चलते कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों मे बनी रहतीं हैं। दरअसल ले बार फिर कंगना अपने बड़बोलेपन की वजह से च्र्चाओन मे आ गई हैं। इस समय कंगना रनौत का एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें वो कॉग्रेस नेता पवन खेड़ा को जवाब देती नजर आ रही हैं।

पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

खबर कि माने तो पवन खेड़ा ने उनका मजाक उड़ाया था। पवन ने लिखा था.. ‘2021 का साल कम से कम ह्यूमर से भरपूर रहने वाला है।’ इसके साथ उन्होने कंगना रनौत को टैग किया था। इसी बात पर नाराज कंगना रनौत ने पवन खेड़ा को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

उन्होने बीते साल याद किए जब वो इंडस्ट्री में नई नई आईं थीं और उनका मजाक बनाया गया था। कंगना रनौत का कहना था कि लोग तब भी उनके ऊपर हंस रहे थे लेकिन उन्होने अपने काम से ऐसे लोगों को जवाब दिया था।

कंगना रनौत ने लिखा कि.. ‘मुझ पर हंस लो। जब मैं नई नई फिल्म इंडस्ट्री में आई थी तो हर कोई मुझ पर हंसता था। वे मेरी बोलने के तरीके पर हंसते थे। मेरे बालों का मजाक बनाते थे। मेरे कपड़ों, मेरी कमजोर इंग्लिश पर हंसते थे। वह खूब हंसे… इसके बाद वह रोए। अब भी रो रहे हैं। हा हा हा। हंसो, खूब हंसो, हंसते रहो।’ कंगना रनौत ने ये पोस्ट करते हुए अपनी सारी बातें पवन खेड़ा तक पहुंचा दीं जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Advertisement