Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का आज मतदान समाप्त हो गया है। चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में आज मतदान हुआ है। मतदान के समाप्त होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से बड़ा दावा किया गया।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
अखिलेश यादव एक्स पर लिखा कि, 4 चरणों के बाद जनता ने भाजपा के 400 के दावे के आगे से 4 गायब कर दिया है और अब डबल इंजन वालों की संभावना में बस डबल शून्य बचे हैं= भाजपा की सरकार बनाने की संभावना 00%…
इसके साथ ही आगे लिखा कि, आगामी तीन चरणों में भी जनता भाजपा को हराने के लिए और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए, चार चरणों से भी ज़्यादा उत्साह से वोट डालेगी। जनता 1 जून के अंतिम चरण तक भाजपा के ख़िलाफ़ बिना किसी बहकावे-भटकावे के बिना रुके-थमे जमकर, आख़िरी दम तक वोट करेगी। इंडिया गठबंधन को जनता जिता रही है।