Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बजरंगबली का दर्शन कर गिरफ्तारी देने पनकी थाने निकले विधायक अमिताभ बाजपेई,एसीपी ने नहीं किया गिरफ्तार

बजरंगबली का दर्शन कर गिरफ्तारी देने पनकी थाने निकले विधायक अमिताभ बाजपेई,एसीपी ने नहीं किया गिरफ्तार

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। कानपुर शहर में शनिवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई जब पनकी मंदिर पहुंचे तो वहां सियासी माहौल पूरी तरह गर्मा गया। यहां पर पनकी समेत कई थानों की फोर्स मंदिर में मौजूद थी। क्योंकि विधायक ने पहले ही ऐलान कर रखा था कि वह दर्शन करने के बाद अपनी गिरफ्तारी देंगे।

पढ़ें :- BJP के नेता पराली के मुद्दे पर राजनीति ना करके कुछ काम करके दिखाएं...CM आतिशी ने साधा निशाना

अमिताभ बाजपेई ने मंदिर में पहले भगवान बजरंगबली के दर्शन किए। इसके साथ ही वह दंडवत करते हुए गिरफ्तारी देने के लिए पनकी थाने की ओर आगे बढ़े। इस दौरान पुलिस से विधायक ने कहा कि हमें गिरफ्तार कर लीजिए। हालांकि, पुलिस का कहना था कि कोई भी ऐसी धारा में आपके खिलाफ मुकदमा नहीं है, जिसमें गिरफ्तारी हो। बाकी जिन मुद्दों या जिन बातों को आपकी ओर से बताया गया है उन पर जरूर विचार किया जाएगा।

इस दौरान एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने विधायक से कहा कि अगर आप कोई पत्र सौंपना चाहते हैं, तो आप दीजिए। इसके बाद सभा विधायक ने एक पत्र पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि उनके खिलाफ जिस तरीके से कानूनी कार्रवाई की गई, वह गलत है। अब पुलिस की ओर से जो भी कार्रवाई होगी, उसमें वह पूरी तरीके से साथ देंगे। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि वह खुद चाहते हैं कि इस मामले में न्याय हो। सपा नेताओं के ऊपर पार्टी, धर्म एवं जाति के आधार पर मुकदमें कायम किए गए हैं उन्हें समाप्त किया जाए। पनकी में दर्ज यह मुकदमा खत्म नहीं किया जाएगा तो चुनाव के बाद बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

विधायक की एसीपी से हुई थी बहस

बता दें कि बीते 11 अप्रैल को सपा नेता सम्राट विकास को पुलिस ने पनकी थाने में गिरफ्तार कर लिया था। सपा नेता की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा व अन्य समर्थकों के साथ पनकी थाने पहुंच गए थे और वहां पर एसीपी से सपा विधायक की जमकर बहस भी हुई थी। इसी मामले में पुलिस ने धारा 188 समेत कई अन्य धाराओं में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा व 200 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। मुकदमे की कार्रवाई को लेकर ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कई दिनों पहले यह कह दिया था कि वह जल्द ही पनकी थाने पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी देंगे।

 

पढ़ें :- हमारे पास इलेक्टोरल बॉन्ड, नकली वैक्सीन से देशवासियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर जुटाए गए चंदे तो नहीं... हेमंत सोरेन का BJP पर निशाना
Advertisement