Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सऊदी अरब से लौटे शौहर को 55 टुकड़े कर बीबी ने ड्रम में फ्रीज करने की दी धमकी, हापुड़ पुलिस जांच में जुटी

सऊदी अरब से लौटे शौहर को 55 टुकड़े कर बीबी ने ड्रम में फ्रीज करने की दी धमकी, हापुड़ पुलिस जांच में जुटी

By संतोष सिंह 
Updated Date

हापुड़। यूपी (UP) के हापुड़ जिले (Hapur District) में सऊदी अरब (Saudi Arabia)  से लौटे शौहर को 55 टुकड़े कर ड्रम में फ्रीज करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि बीबी ने मेरठ कांड जैसा हश्र करने की धमकी दी है। इस डर से वह कई दिन से घर भी नहीं गया।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

युवक ने बताया कि उसका निकाह वर्ष 2008 (Nikah Year 2008) में हुआ था। उसके चार बच्चे हैं। मेहनत मजदूरी कर परिवार को पाल रहा है। वर्ष 2019 में वह कमाने के लिए सऊदी अरब (Saudi Arabia) चला गया था। करीब चार साल बाद लौटा तो बीबी का व्यवहार उसके प्रति बेहद खराब दिखा। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में घर पर गैर लोगों का आना-जाना बढ़ गया था।

उसने गैर लोगों के बारे में पूछा तो बीबी ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। ससुराल पक्ष से बात की तो उन्होंने भी साथ नहीं दिया। पीड़ित का कहना है कि कुछ दिन पहले उसने बीबी को समझाने की भी कोशिश की। इस पर बीबी ने हाल ही में मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हुए हत्याकांड का हवाला देते हुए कहा उसकी भी हत्या के बाद शव के 55 टुकड़े कर ड्रम में फ्रीज कर देगी।

बीबी की इस धमकी से वह डरा सहमा है। कई दिनों से घर भी नहीं जा रहा है। सीओ वरुण कुमार मिश्रा (CO Varun Kumar Mishra) का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर जांच कराई जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
Advertisement