नई दिल्ली। भारत के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान डरहम में भारत के फर्स्ट क्लास प्रैक्टिस मैच के पहले दिन काउंटी इलेवन की ओर से खेलते हुए बाएं अंगूठे में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं और उनका इंग्लैंड दौरे से बाहर होना भी लगभग तय है। कोविड-19 पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने के बाद काउंटी इलेवन के कुछ खिलाड़ियों के अनिवार्य क्वारंटाइन पर जाने के बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश मेजबान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
पढ़ें :- ODI और T20I में बल्लेबाजों की अब न चलेगी चालाकी; ICC करने जा रहा बड़ा बदलाव
बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘इस मैच को तो छोड़ दीजिए, आवेश के इस सीरीज में भी आगे हिस्सा लेने की संभावना नहीं है।उसके अंगूठे में फ्रैक्चर है। वह कम से कम एक महीने तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और इसके बाद उसका रिहैबिलिटेशन शुरू होने की उम्मीद है। अगले तीन दिन में स्थिति स्पष्ट होगी।