Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. जमाई आयोग के बाद “जीजा आयोग” भी बनवा देना चाहिए…तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

जमाई आयोग के बाद “जीजा आयोग” भी बनवा देना चाहिए…तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। RJD नेता तेजस्वी यादव बिहार की नीतीश सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि, जमाई आयोग के बाद “जीजा आयोग” भी बनवा देना चाहिए। दरअसल, बीते कई दिनों से तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर हमले बोल रहे हैं और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, जमाई आयोग बनाने के बाद PM और CM को अब “जीजा आयोग” भी बनवा देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री के जीजा, बिहार सरकार के मंत्री के जीजा, सांसद के पति इत्यादि अनेक लोग 2,60,000₹ लाख सैलरी प्रति माह पाने के लिए आयोगों में ठूंसे जा रहे है। मुख्यमंत्री की अचेत अवस्था “भूंजा पार्टी” के लिए ईश्वरीय उपहार बन चुकी है।

इससे पहले उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि, बिहार में अचेतन मुख्यमंत्री एवं DK Tax के कारण प्रशासनिक अराजकता, अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, लापरवाही एवं अनियमितता का यह आलम है कि अब अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन तक नहीं उठाते।

जनता के नौकर ये अधिकारी इतने अहंकारी व निडर हो गए है कि विधायक, सांसद और मंत्रियों तक को प्रणाम और नमस्कार तक करने का शिष्टाचार भी नहीं निभाते। अचेत मुख्यमंत्री होने के कारण बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार, कोताही और लापरवाही पर किसी की कोई जवाबदेही नहीं, कहीं कोई कोई कारवाई नहीं। सब मिलकर गरीब राज्य का खजाना लूट रहे है।

 

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
Advertisement