लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल राजाजीपुरम शाखा-2 (City Montessori School Rajajipuram Branch-2) के छात्रा के होमवर्क न करने पर स्कूल की टीचर ग़ज़ल की फटकार पर बच्ची की तबियत हुई। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा अदिती मिश्रा कक्षा 9 बी पढ़ाई करती है।
पढ़ें :- 11 January ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
लखनऊ: होमवर्क न करने पर सिटी मांटेसरी स्कूल राजाजीपुरम शाखा-2 की टीचर ग़ज़ल की फटकार पर बच्ची को आया अटैक pic.twitter.com/KKOkpCr0y9
— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 13, 2022
तबियत खराब होने के बाद छात्रा को राजाजीपुरम के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा की मां ने लगाया आरोप, बच्ची को शिक्षिका ने डांटा है। इसके बाद वो रोने लगी स्कूल से फोन आया तब वहां पहुंची तो बच्ची की हालत और भी खराब हो गई। सिटी मांटेसरी स्कूल का अमानवीय चेहरा दिखाते हुए शिक्षिकाओं ने नहीं दी दवा। कहा कि बच्ची को यहां से ले जाइए। बच्ची के हाथ पांव पड़े ठंडे अभिभावकों में स्कूल के खिलाफ आक्रोश शिक्षिका ग़ज़ल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के यूनिट टेस्ट में शून्य नंबर आने पर शिक्षिका ने लगाई फटकार, जिससे बच्ची को सदमा लगा है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
सिटी मोंटसरी स्कूल का अमानवीय चेहरा फिर दिखा सामने, शिक्षिकाओं ने नहीं दी दवा कहा- बच्ची को यहां से ले जाइए..
बच्ची के हाथ पांव पड़े ठंडे अभिभावकों में स्कूल के खिलाफ आक्रोश शिक्षिका ग़ज़ल के खिलाफ सख्त कार्रवाई pic.twitter.com/RpMCq3Km6v— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 13, 2022
मामला तूल पकड़ता देख आनन-फानन में स्कूल की शिक्षिका और वाइस प्रिंसिपल बच्ची को देखने पहुंची। अभिभावकों का आरोप गंभीर हालत में बच्ची को परिवार के सुपुर्द किया गया। बच्ची को लिफ्ट से उतार कर बाहर किया ना दवा दी ना प्रारंभिक उपचार किया और ना ही अस्पताल तक ले गए।मामले पर लीपापोती करने पहुंचा स्कूल प्रशासन अभिभावकों से हुई बहस मीडिया के सवालों से शिक्षक बचते नजर आए ।
लखनऊ: आनन-फानन में स्कूल की शिक्षिका और वाइस प्रिंसिपल बच्ची को देखने स्कूल पहुंची pic.twitter.com/bte7PMG5zr
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 13, 2022