Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टी20 विश्व कप में जीत के बाद टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, BCCI ने 125 करोड़ रुपये देने का किया एलान

टी20 विश्व कप में जीत के बाद टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, BCCI ने 125 करोड़ रुपये देने का किया एलान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में विश्व विजेता बनने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बरसात शुरू हो गयी है। BCCI ने टीम इंडिया को पुरस्कार के रूप में बड़ी राशि देने का एलान किया है। BCCI की तरफ से टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गई है।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

BCCI सचिव जय शाह ने T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है। साथ ही कहा कि उन्हें टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने आगे कहा लिखा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई।

पढ़ें :- भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, गाबा टेस्ट के बाद लिया फैसला
Advertisement