Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. आज के टेस्ट मैच में एक बार फिर टॉस जीतने के बाद, वसीम जाफर ने किया मजेदार ट्वीट

आज के टेस्ट मैच में एक बार फिर टॉस जीतने के बाद, वसीम जाफर ने किया मजेदार ट्वीट

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर भारतीय टीम ने टॉस जीता है। बता दें कि भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद टीम ने एक भी मैच में टॉस नहीं गवांया है। टीम इंडिया के टॉस जीतने के बाद पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक ट्वीट किया है और राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद विमल पान मसाला(Vimal Pan Masala) को लेकर एक मीम शेयर किया है।

पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट

दरअसल राहुल द्रविड़ जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, भारत ने कोई भी टॉस गंवाया नहीं है। वसीम जाफर ने टॉस के बाद विमल पान मसाला के पैकेट के दोनों साइड की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘राहुल द्रविड़ जब से हेड कोच(Head Coach) बने हैं, भारत ने आठ में से आठ टॉस जीते हैं, भाई हेड/’टेल कर रहे हो या फिर हिंदी/इंग्लिश?’

पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल
Advertisement