कराची। पाकिस्तान (Pakistan) में हिंदू अल्पसंख्यकों की आस्था पर हमला जारी है। नूपुर शर्मा मामले में लेक्चर देने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) शहर के कोरांगी इलाके में उपद्रवियों ने मारी माता मंदिर में तोड़फोड़ की। इस दौरान उपद्रवियों ने देवी देवताओं की मूर्ति को भी तोड़ दिया। इस घटना के बाद वहां पर हिंदू समुदाय के बीच डर पैदा हो गया है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
कराची में हिंदू मंदिरों पर उस दौरान हमले किए गए जब नूपुर शर्मा मामले में पाकिस्तान भारत को ज्ञान देने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, इसको लेकर भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था। साथ ही कहा था कि वहां रह रहे अल्पसंख्यकों को पहले ध्यान रखें। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वहां रहने वाले संजीव ने बताया कि बाइक सवार लोग आए और मंदिर में तोड़फोड़ कर चले गए।
उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते हैं कि यह हमला किन लोगों ने और क्यों किया है। हमने इस अटैक के बाद पुलिस में संपर्क किया ताकि केस दर्ज हो सके। बता दें कि पाकिस्तान में अक्सर हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के साथ उन पर हमले होते रहते हैं।
हालांकि, इस पर पाकिस्तान की सरकार चुप्पी साधी रहती है। इससे पहले बीते साल अक्टूबर में सिंधु नदी के किनारे कोटरी में स्थित एक ऐतिहासिक मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई थी।
पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना