Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जिम्बाब्बे के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका, BCCI ने किया ऐलान

जिम्बाब्बे के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका, BCCI ने किया ऐलान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 अगस्त से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर  (washington beautiful) को टीम में चुना गया था लेकिन कंधे की चोट के कारण वह सीरीज में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। वहीं, अब BCCI ने वॉशिंगटन सुंदर (washington beautiful) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) उनकी जगह टीम में शामिल कर लिए गए हैं।

पढ़ें :- 'लोग मुझे मुस्कुराते हुए देखने नहीं आते...,' हमेशा सीरियस दिखने पर बोले गौतम गंभीर

इंग्लैंड में काउंटी मैच के दौरान सुंदर के कंधे में चोट आई थी। इस दौरे के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन फिर केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह से फिट हो गए। इसके साथ ही केएल राहुल (KL Rahul)  को कप्तानी सौंप दी गई है।

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं गए हैं। केएल राहुल लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। राहुल ने इस साल फरवरी के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।

भारत और जिम्बाब्वे वनडे सीरीज
तारीख मैच वेन्यू समय
18 अगस्त पहला वनडे इंटरनेशनल हरारे स्पोर्ट्स क्लब 12:45 PM
20 अगस्त दूसरा वनडे इंटरनेशनल हरारे स्पोर्ट्स क्लब 12:45 PM
22 अगस्त तीसरा वनडे इंटरनेशनल हरारे स्पोर्ट्स क्लब 12:45 PM
पढ़ें :- KKR vs SRH Qualifier 1: आज फाइनल का टिकट पक्का करने उतरेंगी कोलकाता और हैदराबाद की टीमें; जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच
Advertisement