Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Agneepath Scheme: ‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना उचित नहीं, अपनी ही सरकार पर फिर भड़के वरुण गांधी

Agneepath Scheme: ‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना उचित नहीं, अपनी ही सरकार पर फिर भड़के वरुण गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बवाल जारी है। यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब समेत अन्य राज्यों में इस योजना को लेकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। इन सबके बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी भी इस योजना को लेकर अपनी ही सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

इस योजना के आने के बाद से ही वरुण गांधी लगातार अपनी सरकार को घेर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने कहा कि, ‘पहले प्रहार फिर विचार’। दरअसल, वरुण गांधी इन दिनों पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे हैं। वो बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर मुखर होकर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।

शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘अग्निपथ योजना’ को लाने के बाद महज कुछ घंटे के भीतर इसमें किए गए संशोधन यह दर्शाते हैं कि संभवतः योजना बनाते समय सभी बिंदुओं को ध्यान में नहीं रखा गया। जब देश की सेना, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का सवाल हो तो ‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं।

Advertisement