Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी है। इसके बीच गुरुवार को बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (चंदोली, मुगलसराय) में कई ट्रेनों को रोका गया है। इन पर बिहार में हो रहे प्रदर्शन की वजह से कई ट्रेनों पर ब्रेक लगा है। एक तरफ जहां दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर नई दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति खड़ी है। वहीं दूसरी तरफ पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को दुर्गावती में रोका गया है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
इन ट्रेनों को रोका गया
12802 पुरसोत्तम एक्सप्रेस दुर्गावती में
20802 मगध एक्सप्रेस दिलदारनगर में
22450 नई दिल्ली गौहाटी पुर्वोत्तर संपर्क क्रांति डीडीयू जक्शन पर
12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा में
12792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस दानापुर में
12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस -आरा में
13250 भभुआ पटना इंटरसिटी पटना में
03693 डेहरी आन सोन -डीडीयू पेसेंजर -कर्मनाशा में
12362 CSMT आसनसोल एक्सप्रेस -चुनार में
15657 ब्रह्मपुत्र मेल डगमगपुर में
19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाराणसी में
19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस जमानिया में
बिहार के कई जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन किया है। आरा स्टेशन पर भी आक्रोशित युवाओं ने हाथ में झंडा लेकर जमकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने जमकर पत्थरबाजी की है। पत्थरबाजी के बाद प्रदर्शनकारियों ने आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आग भी लगा दी है। उसके बाद उपद्रवियों ने स्टेशन परिसर में खड़े मोटरसाइकिल को चार नंबर प्लेटफार्म के ट्रैक पर फेक कर आग के हवाले कर दिया है।