आगरा। आगरा में दो साल बाद ताज महोत्सव लगने जा रहा है। शिल्पग्राम में लगने वाले आगरा के इस फेमस महोत्सव की शुरुआत आज रविवार यानी 20 मार्च से हो रही है इसका समापन 29 मार्च को होगा। कोरोना के कारण पिछले दो साल से इस महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका है, लेकिन इस साल कोरोना की तीसरी लहर पर लगभग पूरी तरह से नियंत्रण है और न ही किसी प्रकार की कोई पाबंदी।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
ऐसे में इस बार ताज महोत्सव को बहुत ही खास मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। बड़ी बात ये है कि इस आयोजन को आगरा में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, बप्पी लहरी और ऋषि कपूर को समर्पित भी किया जायेगा। इस साल के 30वें ताज महोत्सव की थीम आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताज महोत्सव के रंग में रखी गई हैं। ताज महोत्सव में शिल्पग्राम, सूरसदन, सदर बाजार, जोनल पार्क, आई लव आगरा प्वाइंट, आगरा किला में कार्यक्रम होंगे ।
ताज महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रम:-
20 मार्च — पं. बिरजू महाराज को समर्पित प्रस्तुति पं. जयकिशन महाराज द्वारा दी जाएगी. इसके साथ ही बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा भी इस दिन अपनी प्रस्तुति देंगे.
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
21 मार्च — आमेरिका गॉट टैलेंट के श्रेय खन्ना डांस ग्रुप और कबीर कैफे बैंड इस दिन कार्यक्रम पेश करेंगे.
22 मार्च — इस दिन शिल्पग्राम में कॉमेडी नाइट होगी. सुनील पाल, राजन श्रीवास्तव और एहसान कुरैशी अपनी कॉमेडी से गुदगुदाएंगे.
23 मार्च — लता मंगेशकर, ऋषि कपूर व बप्पी लहर की यादव में श्रद्धांजलि दी जाएगी. सारेगामा के जीवनी भेलांदे दिवाकर, इंडियन आइडल के संदीप बत्रा और सारेगामा फेम प्रियंका वैद्य प्रस्तुति देंगे.
24 मार्च — folk night.
पढ़ें :- मां की रसाई में नौ रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम योगी ने किया उद्घाटन
25 मार्च — स्वराग बैंड प्रस्तुति देंगे.
26 मार्च — ए. हरिहरन का भजन व गजल गायन होगा.
27 मार्च — इस दिन सितारे आगरा के परफॉर्मेंस देंगे.
28 मार्च — रियलिटी स्टार सचिन शर्मा और निष्ठा शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे.
29 मार्च — इस दिन बॉलीवुड नाइट होगी जिसमें बी पराक शामिल होंगे.
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
बता दें कि ताज महोत्सव में एंट्री फीस 50 रुपये रखी गई है। तीन वर्ष तक के बच्चों का कोई टिकट नहीं लगेगा। ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों के टिकट दिखाने पर ताज महोत्सव में एंट्री फ्री रहेगी। विदेशी टूरिस्ट्स की भी एंट्री फ्री रहेगी।