Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। ये हादस खंदौली क्षेत्र में हुआ। यहां हाथरस हाइवे पर बगल घूंसा के समीप सवारियों से भरी ऑटो में तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो सड़क किनारे पलट गयी। इस दौरान वहां पर चीख पुकान मच गई। राहगीरों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि ऑटो सवार दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया है। वहीं, चार लोगों के घायल होने की खबर है, जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी टैंकर चालक की तलाश की जा रही है।