Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हनी ट्रैप में फंसाकर हुआ था आगरा के मशहूर डॉ. उमाकांत गुप्ता का अपहरण, पांच करोड़ की मांगी गई थी फिरौती

हनी ट्रैप में फंसाकर हुआ था आगरा के मशहूर डॉ. उमाकांत गुप्ता का अपहरण, पांच करोड़ की मांगी गई थी फिरौती

By शिव मौर्या 
Updated Date

आगरा। आगरा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उमाकांत गुप्ता का अपहरण हनी ट्रैप में फंसाकर किया गया था। डॉक्टर के अपहरण के बाद पांच करोड़ की फिरौती मांगी गयी थी। वहीं, पुलिस ने डॉक्टर को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर का अपहरण चंबल के बदन सिंह तोमर के गैंग ने किया था।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : 10 घरों के बुझ गए चिराग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त

पुलिस का कहना है कि इस गैंग की सदस्य संध्‍या ने एक महीने पहले उनके नर्सिंग होम में ज्‍वाइन किया। मंगलवार की शाम उसने डॉक्टर को मिलने के लिए बुलाया फिर लांग ड्राइव के बहान उनका अपहरण कर दिया। पुलिस ने बुधवार देर रात बीहड़ से डॉ.गुप्‍ता को मुक्‍त करा लिया है।

संध्‍या और अपहरण में शामिल उसका एक साथ भी पकड़ा गया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि संध्‍या एक महीने से डॉक्‍टर से व्हाट्स पर लगातार चैटिंग कर रही थी। उसी ने मंगलवार को डॉक्‍टर को मिलने के लिए बुलाया था। डॉक्टर उमाकांत गुप्ता उससे मिलने आए तो वह कार में बैठ गई।

इसके बाद लांग ड्राइव के बहाने उसने डॉक्‍टर से अपने इशारे पर कार चलवाई। मधुनगर के पास बदमाशों ने कार को रोक लिया। संध्या उतर गई। बदमाश डॉक्टर गुप्ता को बीहड़ में ले गए।

पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!

इस बीच अपहरण में शामिल एक बदमाश मंगलवार की रात धौलपुर में चेकिंग के दौरान पकड़ गया था। उससे ही पूछताछ में पूरी जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम धौलपुर में पहुंच गई। पुलिस ने संध्या और अपहरण में शामिल एक बदमाश को पकड़ लिया।

Advertisement