Agricultural law: कृषि कानूनों (Agricultural law) क खिलाफ किसानों (farmers) का प्रदर्शन जारी है। देश के विभिन्न हिस्सों में किसान संगठन इस कानून का विरोध कर रहे हैं। रविवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में भी किसान संगठनों ने इसका विरोध शुरू किया।
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
ये विरोध उस दौरान शुरू हुआ जब केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) और डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Maurya) लखीमपुर खीरी के दौरे पर पहुंच रहे थे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो किसानों ने हेलीपैड पर कब्जा कर लिया है, जहां पर राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) और डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Maurya) का हेलीकॉप्टर उतरने वाला था।
वहीं, इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। खबर लिखे जाने तो पुलिस प्रशासन किसानों को मनाने में जुटा हुआ था। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया स्थित महाराज उग्रसेन इंटर कालेज में यह विरोध प्रदर्शन हुआ है।
कृषि कानूनों (Agricultural law) के विरोध में किसानों ने यहां पर हेलीपैड पर कब्जा जमा लिया है। पिछले 26 सितम्बर को भी किसानों ने लखीमपुर खीरी में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा को काले झंडे दिखाए थे।