अहोई अष्टमी 2021: अहोई अष्टमी का व्रत करवा चौथ के चार दिन बाद रखा जाता है। प्रत्येक वर्ष ये त्योहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। करवा चौथ के समान अहोई अष्टमी का दिन भी कठोर उपवास का दिन होता है। इस व्रत में बहुत सी महिलाएँ पूरे दिन जल तक ग्रहण नहीं करती हैं। शाम को तारों का दर्शन करने के बाद उन्हें अर्घ्य देकर व्रत पारण करती हैं। संतान की सलामती के लिए महिलाएं यह व्रत रखतीं है।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025 naga sadhu shringar : नागा साधु शाही स्नान से पहले करते हैं ये श्रृंगार, जानें इनके रहस्य
अहोई अष्टमी 2021: तिथि और शुभ मुहूर्त
दिनांक- 28 अक्टूबर, गुरुवार
अष्टमी तिथि शुरू – 28 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12:49 बजे
अष्टमी तिथि समाप्त – 29 अक्टूबर, 2021 को दोपहर 02:09
अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त – 05:39 अपराह्न से 06:56 अपराह्न
तारे देखने का शाम का समय – 06:03 PM
अहोई अष्टमी पर चंद्रोदय – 11:29 अपराह्न
पढ़ें :- प्रेमानंद जी महाराज का नास्तिक भी करते हैं गुणगान, 17 साल पहले फेल चुकी किडनी का कर चुके हैं नामकरण, एक का कृष्ण और दूसरे का राधा नाम रखा
इस दिन अहोई माता की पूजा करने से पहले गणेश भगवान की पूजा करें। अहोई अष्टमी के व्रत पूजा करते समय बच्चों को साथ में जरूरी बैठाएं और अहोई माता को भोग लगाने के बाद वो प्रसाद अपने बच्चों को जरूर खिलाएं।