सूरत। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) गुजरात में करीब 3 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ा रही है। रविवार को सूरत पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। सूरत में एक जनसभा के दौरान मुस्लिम युवकों ने ही ओवैसी को काले झंडे (Black Flags) दिखाकर उनका विरोध किया। इस दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे (‘Modi-Modi’ Slogans) भी लगाए गए। सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
सूरत में असदुद्दीन ओवैसी के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए गए। जनसभा के दौरान उन्हें दिखाए गए काले झंडे। ओवैसी बोले—क्या मैं भड़काऊ भाईजान हूं? pic.twitter.com/R8n8ntzfIe
— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 14, 2022
ओवैसी सूरत पूर्वी सीट (Surat East Seat) से पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। वह पार्टी के नेता और पूर्व विधायक वारिश पठान (Former MLA Warish Pathan) के साथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जैसे ही हैदराबाद के सांसद ने भाषण शुरू किया सभा में मौजूद लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। काले झंडे (Black Flags) दिखाते हुए वे मोदी-मोदी के नारे (‘Modi-Modi’ Slogans) लगाने लगे। ओवैसी और उनकी पार्टी के नेताओं के लिए यह बेहद असहज करने वाला वक्त था।
पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
पिछले सप्ताह एआईएमआईएम (AIMIM) प्रवक्ता ने आरोप लगाया था कि ओवैसी को निशाना बनाकर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। हालांकि, पुलिस ने इन दावों को खारिज किया था। इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी विरोध का सामना करना पड़ा था। वडोदरा में एयरपोर्ट से निकलते समय उनके सामने मोदी-मोदी के नारे (‘Modi-Modi’ Slogans) लगाए गए थे।
गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है। 182 सदस्यीय विधानसभा में वोटिंग का नतीजा 8 दिसंबर को सामने आएगा। इस बार भाजपा (BJP) और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) और एआईएमआईएम (AIMIM) जैसे दल भी मुकाबले में है। एआईएमआईएम (AIMIM) ने कुछ मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।