नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान में नफरत की तस्करी हो रही है।
पढ़ें :- अचानक गिरिराज सिंह से मिलने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी; जानें- एक दूसरे पर बरसने वाले नेता क्यों मिले
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, कांग्रेस के मध्य प्रदेश के “दिग्गज” नेता साफ़ साफ़ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं: की भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ़ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्रा ना था, ना है और ना कभी होगा इंशा’अल्लाह। “मोहब्बत की दुकान” में नफ़रत की तस्करी हो रही है। दूसरों पर B-Team का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहा से मिला? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाये, तो इस नफ़रत में क्या कोई कमी आएगी?
कांग्रेस के मध्य प्रदेश के “दिग्गज” नेता साफ़ साफ़ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं: की भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ़ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्रा ना था, ना है और ना कभी होगा इंशा’अल्लाह। “मोहब्बत की दुकान” में नफ़रत की तस्करी हो रही है।दूसरों पर…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 8, 2023
पढ़ें :- दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन असदुद्दीन ओवैसी ने दिया टिकट, इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी आए दिन कहते रहे हैं कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। इसका जिक्र करते हुए ओवैसी ने कमलनाथ (Kamal Nath) पर निशाना साधा है। बता दें कि, कमलाथ (Kamal Nath) से सोमवार (7 अगस्त) को सवाल किया गया कि क्या वो बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान का समर्थन करते हैं? इस पर उन्होंने कहा, सबकी अपनी राय है। आज जब 82 फीसदी जनता हिंदू है तो ये कौन सा राष्ट्र है। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि मैं सेक्युलर हूं।