Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Air travel : अब Air India के टिकट से Air Asia की flight में कर सकेंगे यात्रा, हवाई यात्रा होगी सुगम

Air travel : अब Air India के टिकट से Air Asia की flight में कर सकेंगे यात्रा, हवाई यात्रा होगी सुगम

By अनूप कुमार 
Updated Date

Air travel: हवाई यात्रा को अधिक सुगम बनाने के लिए दो बड़ी एयरलाइंस का आपस में समझौता हो गया है। हवाई यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा के लिए ये दोनों कंपनियां एक दूसरे के यात्रियों को सहयोग करेंगी। एयर इंडिया और एयर एशिया के बीच एक बड़ा करार हुआ है। इसके तहत अब एक एयरलाइन का टिकट लेकर यात्री दूसरी एयरलाइन की फ्लाइट में यात्रा कर सकेंगे। इस समझौते के तहत यह व्यवस्था दो वर्षों तक यानी साल 2024 तक प्रभावी रहेगी।

पढ़ें :- Pakistani Grooming Gang Victim : पाक ग्रूमिंग गैंग पीड़िता ने बयां किया दर्द, बोली- गांजा पिलाकर मेरे साथ 22 बार रेप किया, वे कंडोम की जगह...

टाटा संस के हाथों में एयर इंडिया की कमान आने के बाद कंपनी का पूरा फोकस यात्रियों को किसी भी असुविधा से दूर रखने का है। दोनों एयरलाइन के बीच हुए करार के तहत यह व्यवस्था 10 फरवरी 2022 से लेकर फरवरी 2024 तक लागू रहेगी। हालांकि, यह व्यवस्था केवल घरेलू उड़ानों के लिए ही लागू है।

Advertisement