Airport Garba Video: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एक बड़ी ही मजेदार घटना घटी है. बताया जा रहा है कि यहां इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) लेट होने की वजह से लोगों ने अपना समय गुजारने के लिए गरबा खेलना शुरू कर दिया.
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
ये फ्लाइट भोपाल से अहमदाबाद (Ahmedabad) जा रही थी. गुजराती गरबा सॉन्ग पर इंडिगो स्टाफ ने यात्रियों संग मानो धूम ही मचा दी. एयरपोर्ट पर खेला गरबा शाम 6:45 मिनट पर इंडिगो की ये फ्लाइट भोपाल (Bhopal) से अहमदाबाद के लिए निकलती. लेकिन किसी कारण फ्लाइट निर्धारित समय से 15 मिनट देर से रवाना होने वाली थी. यात्रियों को इंतजार करने के लिए कहा गया.
#भोपाल: #एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस,पैसेंजर, अधिकारियों ने किया #गरबा। राजा भोज एयरपोर्ट में #इंडिगो की #अहमदाबाद फ़्लाइट संख्या 6E 7569 के लेट हो जाने की वजह से पहली बार एयरपोर्ट के अंदर गरबा। देखें #वीडियो@aaibplairport @IndiGo6E #PeoplesUpdate #garba #Navratri pic.twitter.com/FFul5uEAhr
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 3, 2022
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
इसी दौरान एक यात्री ने अपने मोबाइल फोन पर ऐसा गुजराती गरबा सॉन्ग (Garba Song) चलाया कि एयरपोर्ट पर मौजूद कई लोग खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए. लोगों को झूमता देख इंडिगो के कर्मचारी भी खुद को गरबा खेलने से ज्यादा देर तक नहीं रोक पाए. इतना ही नहीं सीआईएसएफ (CISF) की महिला कर्मचारियों को भी गरबा करते हुए देखा गया.