लखीमपुर खीरी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni) ने सोमवार को एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) पर विवादित बयान दिया है। टेनी ने राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को दो कौड़ी का आदमी बताया है। बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri District) में सयुंक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के तीन दिवसीय धरने के बाद के बाद उनका यह बयान सामने आया है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : 10 घरों के बुझ गए चिराग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त
केंद्रीय मंत्री टेनी ने सोमवार को समर्थकों के सामने कहा कि चाहे जितने राकेश टिकैत यहां आएं। राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, वो दो कौड़ी का आदमी है। कई बार होता है कि कुत्ते सड़क पर भौंका करते हैं, कई बार गाड़ी के पीछे दौड़ा करते हैं। यह उनका स्वभाव होता है। तो इसके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बिगड़े बोल : राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताया,कई पत्रकार भी अपने यहां के हैं, बेवकूफ टाइप के पत्रकार हैं जो अपने को पत्रकार कहते हैं और उल्टी सीधी बातें करते हैं, pic.twitter.com/sTqf0AqjxL
— santosh singh (@SantoshGaharwar) August 23, 2022
पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!
जिसका जो स्वभाव होता है उसके अनुरूप वह व्यवहार करता है, लेकिन हमारे लोगों का ऐसा स्वभाव नहीं है। राकेश टिकैत की इसी से राजनीति चलती है, इसी से उनकी रोजी रोटी चलती है तो वह चलाएं। समय पर उसका जवाब दिया जाएगा। आप सबकी ताकत की वजह से मैं आप लोगो को निराश नहीं होने दूंगा।
दो कौड़ी के आदमी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के बारे में सब जानते हैं, जिसने दो बार चुनाव लड़ा और हार गया तो ऐसा व्यक्ति जब किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता और ऐसे व्यक्ति को जवाब देना भी मैं उचित नहीं समझता। कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कोई गलत काम नहीं किया, जिससे दुनिया की कोई ताकत आपको निराश नहीं कर सकती।
यहां कुछ बेवकूफ टाइप के पत्रकार हैं
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni) यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि मैं सच के लिए लड़ रहा हूं। सत्य कभी हारता नहीं है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कई पत्रकार भी अपने यहां के हैं, बेवकूफ टाइप के पत्रकार हैं जो अपने को पत्रकार कहते हैं और उल्टी सीधी बातें करते हैं, अपने को पत्रकार कहते हैं, पत्रकारिता से उनका कोई लेना देना नहीं होता। ऐसे लोग भ्रम फैलाते हैं।