Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. चीफ सेलेक्टर बनते ही Ajit Agarkar का बड़ा फैसला, एक झटके में खत्म की टीम इंडिया की परेशानी

चीफ सेलेक्टर बनते ही Ajit Agarkar का बड़ा फैसला, एक झटके में खत्म की टीम इंडिया की परेशानी

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज (Former Indian bowler) अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian men’s cricket team) के चीफ सेलेक्टर का कार्यभार संभाल लिया है। अगरकर ने ज़िम्मेदारी संभालते ही बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अजीत अगरकर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर बनाए जाने के बाद बुधवार को वेस्ट इंडीज दौरे के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 series) के लिए भारत स्क्वाड (India squad) का ऐलान किया गया। जिसमें कई दिग्गजों को आराम दिया गया है।

पढ़ें :- विराट कोहली के जन्मदिन पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने बताया कि वह क्यों हैं एक आदर्श पिता?

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि ज़्यादातर युवा चेहरों को मौका दिया गया। नई सेलेक्शन कमेटी ने पहली बार टीम इंडिया (Team India) चुनी है, जिसमें भविष्य की टी20 टीम कैसी होगी इसकी झलक दिखाई पड़ रही है। टीम में ऐसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जो पहली ही गेंद पर छक्का मारने का दमखम रखते हैं। वहीं, इस टीम ने 2007 की महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली युवाओं से भरी विश्व विजेता टीम की याद दिला दी है। इस बार भी दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देने के फैसले को अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नई भारतीय टीम को तैयार करने तौर पर देखा जा रहा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारत की टी-20 टीम : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

पढ़ें :- Virat Kohli 36th Birthday : युवराज सिंह ने अलग अंदाज में किंग कोहली को दी जन्मदिन की बधाई; देखें वीडियो
Advertisement