Akasa Air : राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की स्वामित्व वाली नई एयरलाइन Akasa Air के ऑपरेशन्स की शुरुआत को लेकर नया अपडेट सामने आया है। Akasa Air की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट सात अगस्त को उड़ान भरेगी। कंपनी की पहली उड़ान मुंबई-अहमदाबाद रूट पर होगी।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
अकासा एयर ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने 28 उड़ानों पर टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है जो 7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर साप्ताहिक और साथ ही 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग (Bangalore-Kochi route) पर 28 उड़ानें संचालित होंगी।
एयरलाइन वाहक ने कहा कि दो बोइंग 737 मैक्स विमानों पर उड़ान संचालन किया जाएगा। बोइंग ने पहले ही विमान पर डिलीवरी कर दी है और दूसरे की डिलीवरी इस महीने के अंत में निर्धारित है। एयरलाइन की अगले चार सालों में लगभग 70 विमानों को संचालित करने की योजना है और उसने 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है। इस सौदे पर 2022 दुबई एयर शो में हस्ताक्षर किए गए थे।