Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश ने साइकिल रैली निकाल के पूरा किया अपना वादा, आजम खां पर हुई कार्रवाई के विरोध में पहुंचे थे रामपुर

अखिलेश ने साइकिल रैली निकाल के पूरा किया अपना वादा, आजम खां पर हुई कार्रवाई के विरोध में पहुंचे थे रामपुर

By शिव मौर्या 
Updated Date

रामपुर। आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रामपुर के दौरे पर थे। समय था रामपुर के जनता से किये गये वादों को पूरा करने का। डेढ़ माह पहले रामपुर आये अखिलेश ने यहां के जनता से वादा किया था की वो सांसद आजम खां और जौहर यूनिविर्सटी पर हुई कार्रवाई के विरोध में यहां बड़ी रैली करेंगे। इस वादे को पूरा किया अखिलेश यादव ने साइकिल रैली रामपुर में करके।

पढ़ें :- Pak Airstrike in Afghanistan: पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान में किया हवाई हमला; महिलाओं-बच्चों समेत 15 लोगों की मौत

जिसके लिए वो आज दिन शुक्रवार को रामपुर पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने जौहर विश्वविद्यालय से आंबेडकर पार्क तक करीब 11 किलोमीटर तक साइकिल चलाई। शहर में जगह-जगह लोगों ने जोरदार नारेबाजी के साथ स्वागत किया और फूलों की बारिश की गई। रैली में सांसद आजम खां के बड़े पुत्र अदीब आजम खां भी साथ रहे। साइकिल रैली जौहर यनिवर्सिटी से शुरू होकर बेनजीर गांव, हसफर चौकी और पुलिस लाइन होकर जेल रोड पहुंची।

यहां से मोती मस्जिद, किला गेट, जच्चा-बच्चा केन्द्र, मिस्टनगंज और राजद्वारा होकर गांधी समाधि आई। यहां से जौहर रोड होकर स्टार चौराहा से आंबेडकर पार्क पर समाप्त हुई। अखिलेश यादव ने करीब 11 किलोमीटर का सफर साइकिल से 55 मिनट में तय किया।

 

पढ़ें :- Merry Christmas: राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई; शेयर किया खास वीडियो
Advertisement