UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के साथ ही मतदाताओं को लुभाने की कोशिश जारी है। दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग होगी। इस बीच अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है।
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
जीत की अपील कर के, जिसका भी है हाथ उठाया
वो जितने भी वोट से हारता उससे ज़्यादा से हरवाया#पैदलजीवी pic.twitter.com/CynKwCWyYC— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2022
दरअसल, सपा अध्यक्ष ने जिन तस्वीरों को शेयर किया है उसमें दो तस्वीरों को मिलाया गया है। एक तस्वीर में पीएम मोदी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हैं, जबकि दूसरे तस्वीर में वो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हैं। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा है कि, जीत की अपील कर के, ‘जिसका भी है हाथ उठाया, वो जितने भी वोट से हारता उससे ज़्यादा से हरवाया।’
पढ़ें :- महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल
पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने,
डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने…कदम निरंतर चलते जिनके,
श्रम जिनका अविराम है।विजय सुनिश्चित होती उनकी,
घोषित यह परिणाम है॥ pic.twitter.com/GoOEjnfiwZ— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2022
पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
बता दें कि, पहले चरण के चुनाव से एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ की तस्वीर को ट्वीट किया था। इस तसवीर को शेयर करते हुए सीएम योगी ने लिखा थ कि, पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने…
कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है। विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है।’