Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मनीष गुप्ता के घर पहुंचे Akhilesh Yadav, कानपुर पुलिस ने बंद किया गेट

मनीष गुप्ता के घर पहुंचे Akhilesh Yadav, कानपुर पुलिस ने बंद किया गेट

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) की पिटाई से कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता (Property Dealers in Kanpur Manish Gupta) की हुई मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बीते बुधरात देर रात कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण (Kanpur Police Commissioner Aseem Arun) समेत कई आला अधिकारी मनीष के घर पहुंचे। इसके बाद परिजनों से गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात करवाने की बात कही है। इसके बाद गुरुवार 6:45 बजे पीड़ित परिजनों ने मनीष गुप्ता (Manish Gupta) का अंतिम संस्कार कर दिया।

पढ़ें :- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Installment Date : इस दिन आ सकती है 19वीं किस्त, जानें किन गलतियों को करने पर खाते में नहीं आएंगे पैसे?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को मनीष गुप्ता के घर परिजनों से मिलने पहुंचे हैं। कानपुर पुलिस ने घर का दरवाजा बंद कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश फिलहाल घर के बाहर ही खड़े हैं। घर से निकलने बाद अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले की जांच हाइकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए । अखिलेश ने कहा कि यूपी पुलिस से गलत काम कराए गए हैं। इसलिए उनके गलत काम सरकार नही रोक पा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार के तरफ से परिवर की 2 करोड़ की मदद होनी चाहिए।

पढ़ें :- Bihar BPSC Protest : जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर को मिली जमानत, इस जज ने दी बेल

अखिलेश यादव बोले- मनीष के परिजनों को सपा 20 लाख की देगी मदद

मनीष के परिजनों से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने 20 लाख रुपये मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। बता दें कि भारी बवाल के बीच अखिलेश यादव पीड़ित परिजनों से मिले। उनके साथ आई भीड़ को परिजनों ने अंदर आने की इजाजत नहीं दी।

मां-बाप के इकलौते बेटे थे मनीष गुप्ता

मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की पत्नी मीनाक्षी ने बताया कि 8 साल पहले वर्ष 2013 में उनकी शादी हुई थी। मनीष रियल इस्टेट का काम करते थे। परिवार में बीमार ससुर के अलावा उनका 4 साल का एक बेटा अभिराज है। सास का पहले ही देहांत हो चुका है। मनीष की तीन बहनें हैं, उनकी शादी हो चुकी है। मीनाक्षी ने बताया कि सोमवार देर रात में फोन पर बात के बाद लगा कि शायद सब कुछ ठीक हो गया होगा, लेकिन मंगलवार सुबह करीब 5 बजे फोन पर पता चला पति अब इस दुनिया में नहीं हैं।

पढ़ें :- भारत में HMPV Virus Entry से Stock Market Crash, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी बिकवाली
Advertisement