कानपुर। गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) की पिटाई से कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता (Property Dealers in Kanpur Manish Gupta) की हुई मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बीते बुधरात देर रात कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण (Kanpur Police Commissioner Aseem Arun) समेत कई आला अधिकारी मनीष के घर पहुंचे। इसके बाद परिजनों से गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात करवाने की बात कही है। इसके बाद गुरुवार 6:45 बजे पीड़ित परिजनों ने मनीष गुप्ता (Manish Gupta) का अंतिम संस्कार कर दिया।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
कानपुर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुँचे मृतक के घर pic.twitter.com/r1LT2yEGxG
— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 30, 2021
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को मनीष गुप्ता के घर परिजनों से मिलने पहुंचे हैं। कानपुर पुलिस ने घर का दरवाजा बंद कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश फिलहाल घर के बाहर ही खड़े हैं। घर से निकलने बाद अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले की जांच हाइकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए । अखिलेश ने कहा कि यूपी पुलिस से गलत काम कराए गए हैं। इसलिए उनके गलत काम सरकार नही रोक पा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार के तरफ से परिवर की 2 करोड़ की मदद होनी चाहिए।
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
अखिलेश यादव बोले- मनीष के परिजनों को सपा 20 लाख की देगी मदद
मनीष के परिजनों से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने 20 लाख रुपये मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। बता दें कि भारी बवाल के बीच अखिलेश यादव पीड़ित परिजनों से मिले। उनके साथ आई भीड़ को परिजनों ने अंदर आने की इजाजत नहीं दी।
मां-बाप के इकलौते बेटे थे मनीष गुप्ता
मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की पत्नी मीनाक्षी ने बताया कि 8 साल पहले वर्ष 2013 में उनकी शादी हुई थी। मनीष रियल इस्टेट का काम करते थे। परिवार में बीमार ससुर के अलावा उनका 4 साल का एक बेटा अभिराज है। सास का पहले ही देहांत हो चुका है। मनीष की तीन बहनें हैं, उनकी शादी हो चुकी है। मीनाक्षी ने बताया कि सोमवार देर रात में फोन पर बात के बाद लगा कि शायद सब कुछ ठीक हो गया होगा, लेकिन मंगलवार सुबह करीब 5 बजे फोन पर पता चला पति अब इस दुनिया में नहीं हैं।