HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों में Cold Day का अलर्ट, जबकि 35 में घने कोहरे की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों में Cold Day का अलर्ट, जबकि 35 में घने कोहरे की चेतावनी जारी

यूपी में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। इस बीच हाड़ कंपाती गलन भरी पछुआ और कोहरे की चादर इस ठंड को और मारक बना रही है। रविवार को कोहरे की मोटी चादर की वजह से प्रयागराज, आगरा, गोरखपुर जैसे शहरों में दृश्यता शून्य तक सिमट गई, वहीं बरेली, कुशीनगर और वाराणसी में दृश्यता 50 मी. तक सिमट गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। इस बीच हाड़ कंपाती गलन भरी पछुआ और कोहरे की चादर इस ठंड को और मारक बना रही है। रविवार को कोहरे की मोटी चादर की वजह से प्रयागराज, आगरा, गोरखपुर जैसे शहरों में दृश्यता शून्य तक सिमट गई, वहीं बरेली, कुशीनगर और वाराणसी में दृश्यता 50 मी. तक सिमट गई। घने कोहरे की चादर की वजह से सुबह के वक्त वाहनों की आवाजाही में परेशानी हुई। सोमवार के लिए मौसम विभाग (Meteorological Department) की ओर से 30 जिलों में ठंड के बढ़ने और शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के 35 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी है।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में शेख बनकर रील बनाने पहुंचा युवक, साधुओं ने जमकर कर दी धुनाई, देखें Viral Video

पश्चिमी यूपी में आज बूंदाबांदी के संकेत 

अरब सागर (Arabian Sea) से आ रही नमी की वजह से राजधानी समेत यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh, scientist of Regional Meteorological Center, Lucknow) के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbance) के सक्रिय होने और अरब सागर से आ रही नमी की वजह से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव आने वाला है। पश्चिमी यूपी में सोमवार को बूंदाबांदी के संकेत हैं। वहीं प्रदेश के तराई और दक्षिणी इलाके समेत बुंदेलखंड में घना कोहरा छाने की संभावना है। 7 दिसंबर से फिर से ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी के संकेत हैं। रविवार को 5.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ इटावा सबसे ठंडा रहा। वहीं चुर्क में सर्वाधिक 21 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

सोमवार को शीत दिवस होने की संभावना

वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं व आसपास के इलाकों में।
घने कोहरा का अलर्ट
चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।

पढ़ें :- बहराइच में दहशत मचाने वाले तेदुएं को वन विभाग ने दबोचा, तीन दिन पहले हमले में बच्ची की हुई थी मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...