UP News: प्रतापगढ़ में लोक जागरण अभियान के तहत हो रहे समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को अखिलेश यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक स्वर्गीय श्याद अली को दी श्रद्धांजलि। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, “श्याद अली जी हमारी पार्टी के बहुत ही निष्ठावान नेता थे, कल अचानक उनकी तबियत खराब हुई। हम समाजवादी लोग दुःखी हैं, उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सराकर पर जमकर निशाना साधा।
पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा, मैंने 500 सांड गिने। अगर मैं 11 बजे के बाद पूरे प्रतापगढ़ में राउंड मारता तो मुझे 2 हज़ार से ऊपर सांड मिलते। चाहे वो घंटाघर हो, चौराहे हो हर जगह सांड हैं। इसके साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़ा किया। सपा अध्यक्ष ने कहा, आज कानून व्यवस्था में ज़ीरो टॉलरेंस देख लिया और भ्रष्टाचार का तो पूछो ही मत। कोई तहसील, थाना नहीं बचा है जहां भ्रष्टाचार न हो। जो सरकार पहले दिन से कहती हो कि हम गड्ढा मुक्त करेंगे सड़क, बताओं कौनसी सड़क है जिसपर गड्ढे न हो?
उन्होंने कहा, समाजवादियों के विचारों को लेकर हमारे नेता, कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी को इस बार लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे। 14 में जो आए थे 24 में चले जाएंगे। यूपी से आए थे और यूपी से ही बाहर चले जाएंगे। INDIA के साथ साथ NDA को PDA हराने का काम करेगा। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा, आप हमारे वही पेट्रोल के दाम वापस करदो जो 2014 में थे, क्या पेट्रोल, डीजल के दाम की वापसी होगी? क्या बिजली के बिल की वापसी होगी? और इनकी वापसी न कर पाओ तो कम से कम सांडो की वापसी करदो आप।
इसके साथ ही कहा, बीजेपी कन्फ्यूज हो गई है कास्ट सेंसस के बाद। सभी लोगों को हक, अधिकार मिले, उनका सम्मान हो, उस दिशा में समाजवादी पार्टी आगे लड़ाई लड़ेगी। आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले। समाजवादी पार्टी तो पहले ही पक्ष में थी कि जातीय जनगणना हो, जब कभी भी आगे परिवर्तन होगा तो कास्ट सेंसस होकर रहेगा।