Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामपथ और भक्तिपथ पर लगी लाइटें चोरी, अखिलेश ने कसा तंज, बोले- अयोध्या कहे आज चोरों ने कानून-व्यवस्था की बत्ती की गुल

रामपथ और भक्तिपथ पर लगी लाइटें चोरी, अखिलेश ने कसा तंज, बोले- अयोध्या कहे आज चोरों ने कानून-व्यवस्था की बत्ती की गुल

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अयोध्या में नवनिर्मित रामपथ (Rampath) और भक्तिपथ (Bhaktipath) पर लगी लाइटें चोरी होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने बुधवार को एक्स पोस्ट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) मतलब हर तरफ अंधकार।

पढ़ें :- यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी हार रही है, उसी की वजह से चुनाव टाल रही... अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि -अयोध्या में चोरों ने की कानून-व्यवस्था की बत्ती गुल। इसीलिए जनता तो पहले ही कह रही थी, बिन बिजली के खड़ा है खंभा। भाजपा सरकार (BJP Government), मतलब अंधेर नगरी सब तरफ अंधकार। अयोध्या कहे आज का। नहीं चाहिए भाजपा।

बता दें कि रामपथ व भक्तिपथ पर लगी आधुनिक लाइटों के चोरी होने पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया था और मामले की जांच की जा रही है। यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा (Shekhar Sharma, employee of Yash Enterprises) की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि रामपथ के पेड़ों पर 6400 बैम्बू लाइट एवं भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं। 19 अप्रैल तक सभी लाइटें थीं, लेकिन 19 मई को निरीक्षण करने पर पाया कि कुछ लाइटें कम हैं। अब तक 3800 बैम्बू लाइट व 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी हो चुकी हैं।

Advertisement