Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, कहा-BJP सरकार के दबाव में कुछ निवेशक ‘हां’ कहकर चले गये लेकिन अब…

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, कहा-BJP सरकार के दबाव में कुछ निवेशक ‘हां’ कहकर चले गये लेकिन अब…

By शिव मौर्या 
Updated Date

भाजपा लगातार लोकतंत्र को कमजोर और जनादेश का अपमान कर रही: अखिलेश यादव

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) पर तंज कसा है। उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कहा कि, भाजपा सरकार के दबाव में कुछ निवेशक ‘हाँ’ कहकर चले गये लेकिन अब उनका पता नहीं चल रहा है। इसको लेकर अब उन्होंने एक अखबार की कटिंग को भी शेयर किया है, जिसमें इन्वेस्टर्स समिट के बारे में बताया गया है।

पढ़ें :- सीएम योगी ने विवादित बयान पर दी सख्त ​हिदायत, कहा-विरोध के नाम पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने ट्वीट कर लिखा है कि, इन्वेस्टर्स समिट में पहले तो भाजपा सरकार के दबाव में कुछ निवेशक ‘हाँ’ कहकर चले गये लेकिन अब उनका पता नहीं चल रहा है। उप्र की भाजपा सरकार दुखी होकर गा रही है… ‘जाने कहाँ गये वो लोग’… तो अधिकारी भी गा-गाकर निवेशकों को पुकारते घूम रहे हैं… ‘वादा न तोड़-वादा न तोड़’।

पढ़ें :- UP News: सीएम योगी ने 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

कानून व्यवस्था पर उठाए थे सवाल
इससे पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कोर्ट परिसर में हुई संजीव जीवा की हत्या के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था। उन्होंने सवाल किया कि क्‍या यह लोकतंत्र है? सवाल यह नहीं है कि किसे मारा जा रहा है, सवाल यह है कि वहां मारा जा रहा है जहां सुरक्षा सबसे ज्यादा है।

 

Advertisement