Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Akshay-Katrina ने नाजा Song पर किया धांसू डांस, अक्की ने किया DANCE VIDEO शेयर

Akshay-Katrina ने नाजा Song पर किया धांसू डांस, अक्की ने किया DANCE VIDEO शेयर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

BOLLYWOOD NEWS: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (movie sooryavanshi) रिलीज़ के लिए तैयार है और 19 महीने की देरी से आ रही इस फिल्म में एक से एक दमदार चीज़ें दर्शकों को दिखाई जा रही हैं। और ऐसा ही एक मज़ेदार मामला है ‘सूर्यवंशी’ का नया गाना ‘नाजा’। फिल्म के स्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इस गाने में काफी मस्त माहौल में जीते नज़र आ रहे हैं।

पढ़ें :- Ayodhya Ramlila : शम्सुर्रहमान नावेद ने रामलीला में प्रभु श्रीराम के चरित्र को किया जीवंत, बोले- भगवान केवल हिंदू धर्म तक नहीं सीमित

आपको बता दें, कैटरीना (Katrina Kaif) के डांस मूव्स और अदाएं और लुक उनके सुपरहिट गाने ‘कमली’ की याद दिला रहे हैं। गाने में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार दोनों ही ब्लैक आउटफिट्स में काफी डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं। गाने की खास बात ये हैं कि इसे सुनते ही पार्टी मूड। ऑन होना तय है। साथ ही डांस क्रेजी फैंस इस गाने को सुनते ही थिरकने पर मजबूर होने वाले हैं।

जहां कैटरीना का चौचक डांस आपके दिल के धड़कने की स्पीड बढ़ा सकता है वहीं अक्षय एक से एक टशनदार पोज़ मर रहे हैं। बता दें, ‘नाजा’ असल में पॉपुलर पंजाबी गाने का रीमेक है, जिसे पाव धारिया ने गाया था। कमाल की बात ये है कि शायद उन्हें भी नहीं पता था कि उनका ये गाना ‘सूर्यवंशी’ में इस्तेमाल होने वाला है।

पढ़ें :- पूनम पांडे से लेकर शिल्पा शेट्टी तक इन बॉलीवुड हसीनाओं ने महाकुम्भ में लगाई डुबकी, देखें लिस्ट
Advertisement