Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Akshay Kumar ने पॉलिटिक्स जॉइन करने वाले सवाल पर दिया बड़ा जवाब, कहा- मैं बिल्कुल राजनीति…

Akshay Kumar ने पॉलिटिक्स जॉइन करने वाले सवाल पर दिया बड़ा जवाब, कहा- मैं बिल्कुल राजनीति…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनो लगातार मिशन रानीगंज का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के बाद राजनीति में आने की बात कही. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मिशन रानीगंज सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म है। फिल्म का विषय अभी से ही लोगों का ध्यान खींच रहा है.

पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक

इसी बीच एक्टर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से फिल्म को लेकर बातचीत की। इस दौरान एक्टर ने कुछ अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखी. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से भविष्य में राजनीति में शामिल होने के बारे में भी पूछा गया. दरअसल, एक्टर को लेकर काफी समय से कहा जा रहा है कि वह राजनीति में शामिल हो सकते हैं. इस चर्चा ने तब जोर पकड़ लिया जब चुनाव से पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का इंटरव्यू लिया.

अब एक्टर ने इस सवाल का जवाब दिया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इंटरव्यू में कहा कि वह राजनीति से काफी अलग हैं.  एक्टर ने आगे कहा कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना का मानना है कि वह राजनीति के लिए नहीं बने हैं. उन्होंने कहा, मैं बिल्कुल भी राजनीति में नहीं जा रहा हूं. मैं फिल्में बनाने के लिए ही बना हूं.’ कम से कम अभी तो मैं राजनीति में नहीं जा रहा हूं, मुझे भविष्य के बारे में नहीं पता क्योंकि मैं ज्यादा दूर की नहीं सोचता.


अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने कनाडा की नागरिकता क्यों ली थी. एक्टर ने कहा, ”मैं कैनेडियन बन गया क्योंकि एक समय मेरी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं और मैंने 13 से 14 फ्लॉप फिल्में दीं. उस वक्त मेरा दोस्त कनाडा में रहता था और उसने कहा कि तुम यहां आओ, हम साथ में कुछ करेंगे.” काम. मेरे दोस्त ने मुझे ऑफर दिया था कि हम साथ मिलकर कार्गो बिजनेस करेंगे। मैंने कहा ठीक है, मेरी फिल्में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं और इंसान को काम करना ही पड़ता है, चाहे वह कहीं भी हो.”

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं टोरंटो में रहने लगा, तो मुझे कनाडाई पासपोर्ट मिला। इस बीच, मेरी दो फिल्में रिलीज के लिए कतार में थीं। जब वे रिलीज हुईं, तो बहुत सुपरहिट हुईं। मैंने अपने दोस्त से कहा कि मैं वापस जा रहा हूं।” फिर मुझे और फिल्में मिलीं और मैं इस मुकाम पर पहुंच गया, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग इसे पसंद करेंगे। यह सिर्फ एक यात्रा दस्तावेज था। मैं सिर्फ अपना कर चुकाता हूं और मैं एक बड़ा करदाता हूं।”

पढ़ें :- अक्षय कुमार ने जन्मदिन पर फैंस को दिया खास तोहफा, खिलाड़ी कुमार ने नई फिल्म का किया एलान
Advertisement